Ravindra Jadeja, the all-rounder of the Indian cricket team, was selected for the Arjuna Award at an event held at Rashtrapati Bhavan on the occasion of Sports Day. Since Jadeja is currently with Team India for the West Indies tour, he could not reach to receive this honor at the hands of President Ramnath Kovind. However, while releasing a video, Jadeja has made a promise, thanking the Government of India and its fans.
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में अर्जुन अवार्ड के लिए चयनित किया गया। चूँकि जडेजा इस समय वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया के साथ हैं, इसलिए वो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों यह सम्मान पाने के लिए नहीं पहुंच सके। हालांकि जडेजा ने एक वीडियो जारी करते हुए भारत सरकार और अपने चाहने वालों का शुक्रिया करते हुए एक वादा भी किया है।
#RavindraJadeja #ArjunaAward #BCCI